बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

क्या राजनीतिक सिनेरिओ बदलने वाला है? /डॉ. रंजन ज़ैदी

 क्या राजनीतिक सिनेरिओ बदलने वाला है? /डॉ. रंजन ज़ैदी
कथित निजी सेनाओं का शिकार रही फिल्म 'पद्मावत'
मैं स्वयं से सवाल करता हूँ कि बेरोज़गार युवा शातिर अपराधियों की कथित निजी सेनाओं का शिकार बनते रहे तो भारत के लोकतंत्र को कैसे बचाया जा सकता है ?

मोम के जिस्म निकल आये हैं तलवार लिए,
धूप  के  शह्र  भी  अब  ख़ौफ़ज़दा  लगते हैं.
डॉ. ज़ैदी ज़ुहैर अहमद

देश बेहद नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है. कमज़ोर और अनुभव विहीन प्रतिपक्ष का नेतृत्व, अत्यंत कमज़ोर देश की फॉरेन-पॉलिसीज़, दुश्मनों से घिरता जा रहा भारत, लोकतंत्र खतरे में है.

देखो     तो      यक़ीनन   पसे-दीवर   कोई    है,
घटिया राजनीति ने भारत को विदेशों में भी  शर्मिंदा किया. 

आईनाः   बताता   है    कि     ज़ंगार   कोई   है.
डॉ. ज़ैदी ज़ुहैर अहमद

अजब ज़ुल्मतों से घिरा चाँद निश्तर,
बहुत सोच कर मैं ग़ज़ल कह रहा हूँ.

तुम उसकी सियासत से अभी भी नहीं वाक़िफ़,
फ़ित्नों  को   जिलाता है   वो   हुशियार कोई है.
डॉ. ज़ैदी ज़ुहैर अहमद

भारतीय सियासत में सियासी दलों का विपक्ष लगभग समाप्त होने की कगार पर है. कारण है विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के निजी स्वार्थ और अवसरवादी गठजोड़ों का बेनक़ाब हो जाना. बेरोज़गार युवाओं का लगातार बढ़ना, युवाओं का अपने स्वार्थों के लिए इस्तेमाल करते रहना, अपराधों का बढ़ना, साम्प्रदायिकता फैलाकर सत्ता हासिल करना, साहित्य, इतिहास और  संस्कृतियों का ह्रास करना, प्रशासन का दुरूपयोग करना, भ्रष्टाचार व
अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देना, किसी भी स्थिति में विपक्ष का निरंतर मौन रहना एक खतरनाक प्रवृति को बढ़ावा देने के सामान है, जिससे भारतीय लोकतंत्र खतरनाक और घने जंगल में प्रवेश करता प्रतीत होने लगा  है. दिल्ली में भारी बहुमत से जीती आम आदमी पार्टी यानी 'आप' की सरकार का बीजेपी सरकार ने जो हाल कर रखा है, वह किसी से छुपा नहीं है. 'आप'  सरकार, केन्द्रीय सरकार की अनेक एजेंसियों के डर के साये में जी रही है. इन सबके बावजूद एक नई सियासी पार्टी अपनी नयी सोच को लेकर आगामी चुनाव में बहुजन समाज को साथ लेकर चुनाव के दरवाज़े पर दस्तक देने जा रही है. उसकी दहाड़ गूँजने भी लगी है....;बहुजन समाज की बढ़त का ज़िम्मेदार देश का तथाकथित सवर्ण वर्ग है. 
      क्या राजनीतिक सिनेरिओ बदलने वाला है? 
________________________________________________________
Contact : http://ranjanzaidi786@yahoo.com, +91 9350934635 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

alpst-politics.blogspot.com, community में उर्दू-साहित्य का ब्लॉग है. लगातार काम कर रहा है. Dayaare URDU.blogspot.com MAJLIS community में उर्दू की स्तरीय व शोधपरक रचनाएँ आमंत्रित हैं. आप अपने सुझाव, सूचना, शिकायत या आलेख zaidi.ranjan20@gmail.com पर भेज सकते हैं.