रविवार, 28 सितंबर 2014

मैंने झील की तह में देखा../ डॉ.रंजन ज़ैदी*


मैंने झील की तह में देखा../ डॉ.रंजन ज़ैदी*
खून से लथपत तलवारों का हर दरिया से रिश्ता था।
लेकिन वो  मिटटी  में  रहकर अपने नग्मे बोता था।
मैंने झील की तह में देखा आंसू का इक   चश्मा था,
एक परी थी शहज़ादा था, रोज़ी का कुछ मसला था।
वो अक्सर आईना  रखकर खुद से  बातें  करता था,
हद्दे-उफ़ुक़ पर कोई परिंदा उसको  तकता रहता था।
घर की चौखट पर दो आँखें शाम ढले तक ज़िंदा थीं,
एक  परिंदा  जब  घर  लौटा, ​बस्ती में सन्नाटा था।
तेज़ हवा  का हरइक झोंका पूछे आकर एक  सवाल,
छतरी  खोले  बूढा  बरगद  बारिश से क्यों डरता था।
कितनी कब्रें, कितने कत्बे, उजड़ी बस्ती, उजड़े लोग,
झील  के  ठहरे  पानी  में भी चाँद  उतरकर रोता था।
Copyright ;डॉ.रंजन ज़ैदी*         ---------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

alpst-politics.blogspot.com, community में उर्दू-साहित्य का ब्लॉग है. लगातार काम कर रहा है. Dayaare URDU.blogspot.com MAJLIS community में उर्दू की स्तरीय व शोधपरक रचनाएँ आमंत्रित हैं. आप अपने सुझाव, सूचना, शिकायत या आलेख zaidi.ranjan20@gmail.com पर भेज सकते हैं.